37 की उम्र में फिल्मों को कहा अलविदा, अब मिला पद्म विभूषण

वैजयंती माला बाली उन 132 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया

16 साल में वैजयंती माला ने अभिनय की शुरुआत 1949 में आई तमिल फिल्म वाजकई से की थी

साल 1951 में बहार फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा को एक नया मुकाम दिया, आखिरी फिल्म 1970 में आई गंवार थी

वैजयंती माला को फिल्मी दुनिया से दूर हुए 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं

1984 में की, जब उन्होंने तमिलनाडु का आम चुनाव लड़ा और जीत हासिल की

बाद में वह लोकसभा की सदस्य भी बनीं, 1993 में वो राज्यसभा के लिए चुनी गईं