उल्टा बहता है ये झरना, यकीन नहीं तो खुद देख लें

धरती पर कई ऐसी जगहें हैं, जो इंसानों के लिए पहेली हैं

उल्टा बहने वाला ये झरना महाराष्ट्र के नानेघाट में स्थित है

महाराष्ट्र का ये झरना रिवर्स वॉटरफॉल के नाम से मशहूर है

इस जगह की सुंदरता मॉनसून सीज़न में देखने लायक होती है

झरने का पानी जब ऊपर उड़ता है तो अपने आप में अजूबा लगता है

वैज्ञानिकों के अनुसार, हवा तेज होने के कारण पानी ऊपर की उड़ता है

हवा का बल गुरुत्वाकर्षण से ज्यादा हो जाता है, तो झरना नीचे नहीं बहता