कुदरत का कैसा करिश्मा, तारों की तरह चमकती हैं ये गुफाएं

न्यूजीलैंड की ग्लोवॉर्म गुफाएं अनोखी हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे

इनकी छतें रात के अंधेरे में तारों से रोशन आसमान की तरह दिखती हैं

ये गुफाएं दुनिया में फेमस हैं, बड़ी संख्या में लोग इन्हें देखने यहां आते हैं

हो रहा है

गुफाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा है

आप गुफाओं के अंदर का जादुई नजारा देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोवॉर्म गुफाएं एक कीड़े की वजह से चमकती हैं

कीड़े का नाम एराचनोकैम्पा ल्यूमिनोसा है, जो छत पर बड़ी संख्या में पाए जाते हैं