प्यार के सफर में क्या कहता है हर रंग

प्यार का इजहार करना है तो लाल रंग सबसे अच्छा होता है।

गुलाबी रंग का मतलब आप प्यार में डूबने के लिए तैयार हैं।

हरा रंग आंखों को सुकून देता है फीलिंग्स को आगे भी बढ़ाता है।

पहली बार किसी से मिलने जा रहे हैं तो पीला रंग आपका साथ देगा।

किसी की जुदाई में तड़प रहे हैं तो नारंगी रंग आपको सुकून देता है