ईस्टर का अंडों से क्या है कनेक्शन, कैसे शुरू हुई यह परंपरा
ईस्टर संडे प्रभु यीशु
के पुनरुत्थान यानी
पुनर्जन्म का प्रतीक है
ईस्टर के मौके पर अंडे गिफ्ट करने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है
अंडे से नई जिंदगी का संकेत मिलता है, इसे पुनरुत्थान का प्रतीक माना जाता है
कहते हैं एक दूसरे को अंडे देने कीइस परंपरा की शुरुआत मिस्र से हुई है
मिस्र के लोग वसंत में अंडे का त्योहार मनाते थे, इसे जीवन का प्रतीक मानते थे
ईस्टर के मौके पर अंडे
गिफ्ट करने से पहले उन
पर सजावट भी की जाती है
कॉपटीशन्स में बच्चों को छिपे हुए अंडे ढूंढकर उन्हें इकट्ठा करना होता है