भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में लॉलीपॉप टॉफी का खूब क्रेज है

लॉलीपॉप सिर्फ बच्चों को नहीं बल्कि बड़ों को भी पसंद आने वाली टॉफी है

लॉलीपॉप  के लिए  दीवानगी प्राचीन अफ्रीकी समय से लोगों में थी

पुराने जमाने में लॉलीपॉप बनाने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल होता था

लॉलीपॉप बनाने की मशीन 1908 में बनी, इसके बाद इसे बनाना आसान हो गया

2012 में अमेरिका के कैलीफॉर्निया में सबसे बड़ा लॉलीपॉप बनाया गया था

लॉलीपॉप का वजन 7 हजार पाउंड था और लंबाई 5 फीट रखी गई थी