दुल्हन के माथे पर सजने वाला
मांग टीका कहां से आया
शादी के दिन सोलह श्रृंगार के
साथ दुल्हन मांग टीका जरूर
पहनती है
सुहाग की निशानी मांग टीका
दुल्हन की खूबसूरती में चार
चांद लगाता है
माथे की बीचों-बीच पहना जाने
वाले मांग टीका को छठा चक्र
कहा जाता है
तीसरी आंख और वह बिंदु ,
जहां शिव-शक्ति मिलकर '
अर्धनारीश्वर बनाते हैं
राजस्थान में बोड़ला, गुजरात
में मांग पट्टी और उत्तर भारत में
मांग बेंदी कहते है
मोती, सोने, चांदी ,कुंदन के
अलावा, पन्ना, हरा, रूबी के
मांग टीका भी है
बाजार में अब मांग टीका
कंटेम्प्रेरी और टेम्पल ज्वेलरी
में भी उपलब्ध है