कौन है एक्ट्रेस हानिया आमिर बाबर आजम को डेट करने की अफवाह लोग बोले पाकिस्तान की अनुष्का शर्मा

हानिया आमिर, ये नाम भले ही हिंदुस्तान में जाना माना ना हो लेकिन सरहद के उस पार इस नाम की धूम मची हुई

इंटरनेट सेंसेशन से एक्ट्रेस बनी ये हसीना पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पसंदीदा चेहरा बन चुकी हैं

हानिया के कुछ फैंस ने ये अफवाह फैलाई है कि एक्ट्रेस पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर को डेट कर रही

कुछ फैंस ने तो वीडियो और फोटोज को एडिट कर जारी भी कर दिया, हालांकि हानिया और बाबर खामोश बने हुए है

सिर्फ बाबर आजम को डेट करना ही नहीं हानिया आमिर के फैंस उनकी  तुलना अनुष्का शर्मा से भी करने लगे हैं

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो पर दोनों के चेहरे लगा हुआ एक डीप फेक वीडियो भी वायरल हो चुका है