महिलाएं  हाथों में  क्यों पहनती हैं चूड़ियां, जानें धार्मिक व वैज्ञानिक कारण

महिलाओं के हाथों में चूड़ियां उनके सुहागिन होने का प्रमाण होता है

पूजा में दुर्गा मां को 16 शृंगार चढ़ाया जाता है, जिसमें चूड़ियां भी होती हैं

महिलाओं की चूड़ियां ऐसा घर्षण पैदा करती हैं, जिससे रक्त संचार ठीक होता है

चूड़ी पहनना सांस के रोग और दिल की बीमारी की आशंकाओं को घटाता है

चूड़ियों के टकराने की आवाज से नेगेटिव एनर्जी भी दूर रहती है

धार्मिक दृष्टि से ये महिलाओं को बुरी नजर से दूर रखती हैं

हरी चूड़ियां शांति लाती है तो लाल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है

ठंड में इन चीजों का सेवन बॉडी के लिए हो सकता है खतरनाक