भगवान गणेश को क्यों चढ़ाया जाता
है मोदक, जानें इसे खाने के फायदे
गणपति की पूजा के दौरान भोग
का भी विशेष ध्यान रखा जाता है
बप्पा को चढ़ाए जाने वाले भोग
में से एक हैं मोदक, जिसे वो
खूब चाव से खाते हैं,
चावल का आटा, घी, नारियल,
गुड, ड्राई फ्रूट्स से तैयार होता
है मोदक
मोदक बनाने में इस्तेमाल घी
शरीर से विषाक्त पदार्थों को
बाहर निकालने में मदद करता है।
नारियल में ट्राइग्लिसराइड्स पाया
जाता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित
करता है।
मोदक में एंटी-एजिंग मिश्रण होता है, जो थायरॉयड ग्रंथियों को हेल्दी रखता है
मोदक में ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी
कम मात्रा में पाया जाता है,जो वजन
घटाने में मदद करता है।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा इस महीने सात फेरे लेने वाले हैं
FIND OUT MORe