दिवाली पर क्यों बनाई जाती
है रंगोली, जानें क्या है इसके
पीछे मान्यता
हिंदू धर्म में रंगोली को शुभ माना
गया है, दरवाजे, आंगन और पूजा
रूम में बनाते हैं लोग
किसी भी शुभ कार्य के पहले रंगोली
या चावल के आटे से चौक बनाने की
मान्यता है
शुभ कार्य को करने से पहले
रंगोली बनाने से सकारात्मक
ऊर्जा का प्रवाह होता है
मान्यता है कि रंगोली देवी
देवताओं के स्वागत में बनाई
जाती है, ताकि सब शुभ हो
साफ सफाई और रंगोली को
देखकर प्रसन्न होती हैं मां
लक्ष्मी और घर में प्रवेश करती हैं
रावण का वधकर अयोध्या आए
भगवान राम के स्वागत में
नगरवासियों ने चौक बनाया था
लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग
लक्ष्मी पद चिन्ह, कलश और
स्वास्तिक जैसे डिजाइन बनाते हैं
भारत की 7 अनोखी जगहें, जिनके
रहस्य जानने में साइंस भी हारा
FIND OUT MORE