हिंदू धर्मग्रंथों की व्याख्या
करने के लिए शंकराचार्य
सर्वोच्च गुरु होते हैं
22 जनवरी को राम मंदिर
के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
की तैयारी जारी है
लेकिन कुछ शकंराचार्यों ने
प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लेने
की घोषणा की है
भारत में चार मठों में चार
शंकराचार्य होते हैं। हिंदू
धर्म का सर्वोच्च पद
इसकी शुरुआत आदि
शंकराचार्य ने की। वे हिंदू
दार्शनिक और धर्मगुरु थे
आदि शंकराचार्य केरल
में पैदा हुए थे। उन्हें
जगदगुरु भी कहा जाता है
इतना ही नहीं, बल्कि
चारों धाम भी आदि शंकर
ने ही स्थापित किए थे
शंकराचार्य के लिए दंडी
सन्यासी, वेदांत ब्राह्मण
पुराणों का ज्ञान जरूरी है