चौसठ योगिनी मंदिर को क्यों कहते हैं तांत्रिक यूनिवर्सिटी

प्रसिद्ध मंदिरों में एक चौसठ योगिनी मंदिर का इतिहास रहस्यों से भरा हुआ है

चौसठ योगिनी मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मीतावली गांव में स्थित है

मंदिर गोल चक्र आकार का है, इसे तांत्रिक यूनिवर्सिटी के नाम जाना जाता है

मंदिर में 64 कमरे हैं, इसलिए इसे 64 योगिनी मंदिर के नाम से जाना जाता है

मंदिर के बीच में एक खुला मंडप बनाया गया है, जिसमें एक विशाल शिवलिंग है

माना जाता है कि मंदिर का निर्माण कच्छ के राजा देवपाल ने 1323 में करवाया था

यहां लोग तंत्र-मंत्र सीखने आते थे इसलिए तांत्रिक यूनिवर्सिटी के नाम  से भी बुलाया जाता है