आज विश्व हृदय दिवस: इस साल की थीम- हृदय का प्रयोग करें, हृदय को जानें

हर एक लाख लोगों में  दिल की बीमारी से,  28 हजार की होती है मौत

एक मिनट में लगभग 60 बार और प्रतिदिन एक लाख बार धड़कता है दिल

पुरुषों का दिल  का भार करीब 340 ग्राम और महिलाओं का दिल 280 ग्राम

व्यायाम, खानपान और गतिविधियां ठीक रख के रहेंगे दिल के रोग दूर

दिल के दौरे की दर हर साल 2 फीसदी  बढ़ी है, जो ठीक नहीं है

सांस लेने में तकलीफ, पसीना आना, गैस की फीलिंग आना खतरनाक

हरी सब्जियां, फल, दाल का सेवन, सफेद नमक व चीनी कम,फैट युक्त भोजन बंद करें

थपकी प्यार की फेम वाणी की मौत, अफवाह पर आगबबूला एक्ट्रेस, बोलीं. मैं जिंदा हूं