विश्व टेलीविजन दिवस -भारत
में कब और कैसे शुरू हुआ
था टेलीविजन का सफर
टेलीविजन एक ऐसा माध्यम
है जो लोगों को मनोरंजन शिक्षा
और सूचना प्रदान करता है
1924 में स्कॉटिश इंजीनियर
जॉन लोगी बेयर्ड ने टेलीविजन
का आविष्कार किया था
15 सितंबर, 1959 को
UNESCO की मदद
से भारत में टेलीविजन
की शुरुआत हुई
आकाशवाणी भवन की पांचवीं
मंजिल पर टीवी का पहला
ऑडिटोरियम बना था
5 सितंबर 1959 को ही शुरू
हुआ था देश का पहला
टीवी चैनल 'टेलीविजन इंडिया
शुरुआत में छह साल तक
हर हफ्ते एक-एक घंटे के
दो कार्यक्रम दिखाये जाते थे
हर दिन 1 घंटे की
समाचार-बुलेटिन की
शुरुआत 1965 में हुई थी
1970 के दशक में भारत में
निजी टेलीविजन चैनलों
की शुरुआत हुई।
भारत में टीवी का इतिहास
तेजी से विकसित होने वाला
मास मीडियम टूल रहा है