भारत में यहां है दुनिया का
सबसे ऊंचा गुरुद्वारा जाना
चाहेंगे आप
उत्तराखंड के चमोली में स्थित
है दुनिया का सबसे ऊंचा
गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब
पहाड़ों, नदियों, झरनों को पार
करना पड़ता है इस गुरुद्वारे
तक पहुंचने के लिए
हेमकुंड साहिब में सिर्फ सिख
ही नहीं, पूरे भारत के विभिन्न
धर्मों के लोग आते हैं
हेमकुंड साहिब में प्रवेश की
अनुमति साल में कुछ निश्चित
समय पर ही दी जाती है
फूलों की घाटी को पार करने
के बाद ही हेमकुंड साहिब
जाने का मौका मिलेगा
गुरुद्वारा के निकट जमी हुई
लोकपाल झील है, जहां गुरु
गोबिंद सिंह ने तपस्या की थी
आप जून की शुरुआत से
सितंबर तक हेमकुंड
साहिब की यात्रा कर सकते हैं
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे
के लंगर खाना में दाल
खिचड़ी, चाय मिलती है