दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, अंदर बन सकती हैं 40 मंजिला इमारतें

वियतनाम की इस गुफा को सोन डुंग गुफा के नाम से जाना जाता है

एक पूरा शहर बसाया जा सकता है इस गुफा के अंदर

एक लकड़हारे ने 1991 में की थी इस रहस्यमयी गुफा की खोज

गुफा सोन डुंग की ऊंचाई 200 मीटर और लंबाई करीब 5 किमी है

गुफा में कई भूमिगत बहती नदियां घने जंगल और बहुत सी खाई भी है

हर साल में केवल एक हजार सैलानियों को ही अंदर जाने की अनुमति मिलती है

साइंटिस्ट अब तक गुफा के केवल 40 फीसदी इलाके तक ही पहुंच पाए हैं

सज-धज कर भव्य रात्रिभोज में पहुंचे थे विदेशी मेहमान