अनोखी जोड़ी! 3 फीट से छोटा पति और दुल्हन 1 इंच बड़ी

दुनिया के सबसे छोटे विवाहित जोड़े का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है

ब्राजील के पाउलो गेब्रियल दा सिल्वा बैरोस व कैट्युसिया ली होशिनो 2006 में ऑनलाइन मिले थे

शादी के बाद दोनों फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए हैं

पाउलो की लंबाई 90.28 सेमी और कैट्युसिया की 91.13 सेमी है

दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं

एक यूजर ने लिखा, प्यार जीतता है, तो दूसरे ने कहा दोनों को बधाई

पाउलो और कैट्युसिया ने 17 सितंबर, 2016 को शादी की थी