कान्हा के जन्मोत्सव में ऐसे
करें पूजन, खुल जाएंगे किस्मत
के दरवाजे
इस साल 7 सितंबर को मनाया
जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
एक चौकी पर साफ़ कपड़ा बिछाएं
और लड्डू गोपाल को स्थापित करें
थाली में जल, कुमकुम पाउडर
चंदन , धूप, दीपक और फूल रखें
भोग की थाली में पंचामृत, पंजीरी
नारियल की मिठाई, फल रखें
लड्डू गोपाल दूध, दही, घी
शहद और फिर जल में गंगाजल
मिलाकर स्नान कराएं
माथे पर चंदन लगाएं और
साफ़ वस्त्रों से सजाएं। मुकुट
और बांसुरी जरूर लगाएं
कृष्ण जन्म की आरती करें
और इच्छानुसार भोग अर्पित करें