आदिलक्ष्मी की कृपा से लोक-
परलोक में सुख-संपदा प्राप्त होती है
धन लक्ष्मी व्यक्ति के जीवन से
हर तरह की आर्थिक परेशानियां
दूर करती है
जिन घरों में अन्न का सम्मान
किया जाता है धान्य लक्ष्मी वहां
वास करती हैं
गजलक्ष्मी की पूजा करने से
व्यक्ति को संतान सुख की
प्राप्ति होती है
संतान लक्ष्मी भक्तों की रक्षा
अपनी संतान के रूप में करती हैं
वीर लक्ष्मी भक्तों को अकाल मृत्यु
से बचाती हैं,विजय दिलाती हैं
विजय लक्ष्मी हर परेशानी में
विजय दिलाती है और निडरता
देती है
कला और कौशल देने वाली विद्या
लक्ष्मी शिक्षा के क्षेत्र में सफलता
देती है