वर्षों पुराना रवीना टंडन की शादी वीडियो आया सामने, लोग बोल रहे सबसे खूबसूरत दुल्हन

रवीना की वर्ष 2004 में अनिल थडानी से पंजाबी और सिंधी रीति- रिवाजों के साथ शादी हुई थी

रवीना और अनिल ने उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में फैमिली व कुछ ही लोगों की मौजूदगी में शादी की थी

रवीना और अनिल की शादी की वीडियो और फोटोज इतने साल बाद भी वायरल हो रही हैं

दुल्हन के लिबास में रवीना बेहद खूबसूरत लग रही है, मंडप पर  बैठी हुई, शर्माती नजर आ रही हैं

वायरल हो रही फोटोज में अनिल, रवीना के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं

एक फोटो उनके पेरेंट्स के आशीर्वाद देते हुए भी है,फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना की फिल्म पटना शुक्ला हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है