ये रिश्ता क्या कहलाता है
फेम शिरीन सेवानी के घर
गूंजी किलकारी
शिरीन सेवानी ने शादी के
4 साल बाद दिया बेटे को जन्म
शिरीन सेवानी ने सोशल मीडिया पर फैंस को गुड न्यूज दी
शिरीन ये रिश्ता क्या कहलाता
है शो में जसमीत का किरदार
निभाती थीं
32 साल की एक्ट्रेस ने फैंस को
बताया कि 11 मार्च को उनके
घर बेटा हुआ
पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ
है, घर पर शिरीन और बच्चे का
जोरदार स्वागत हुआ
पूरे घर को ब्लू और व्हाइट कलर
के बैलून से सजाया गया और दीवार
पर वेलकम बेबी भी लिखा गया