बारिश व बीमारियां साथ आती हैं, सर्दी-खांसी और बुखार कॉमन हो जाता है

बारिश में भीगने के बाद अगर बीमार नहीं पड़ना हैं तो कुछ जरूरी काम करें

बारिश में भीगकर आने के बाद सबसे पहले  गिले बालों को सूखाना चाहिए

हॉट शॉवर जरूर लें,  इससे शरीर का तापमान मेंटेन हो सकता है.

जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी कपड़े चेंज करें, जिससे ठंड ना लगे

 गर्म चाय या काढ़ा पिएं इससे इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है

बारिश में भीगने के बाद एंटी बैक्टीरियल क्रीम पूरे शरीर पर लगाएं,