- Advertisement -
नई दिल्ली। पांचवीं पास एक वेल्डर (Welder) ने बाइक के इंजन से उड़न खटोला बना डाला है। वेल्डिंग का काम करने वाले युवक ने रविवार को इसके टेस्टिंग की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन उड़न खटोले को देखकर प्रशासन के होश उड़ गए और उन्होंने युवक के पास पायलट (Pilot) का लाइसेंस न होने की बात कहकर परीक्षण को रोक दिया।
शिवराज पांचाल नाम का यह युवक राजस्थान (Rajasthan) के जहाजपुर में चावंडिया का रहने वाला है। उसने बाइक (Bike) के इंजन से उड़ने वाली कार बना ली। रविवार को इस उड़न खटोले को देखने के लिए खासी भीड़ जुट गई। करीब 20 फीट के उड़न खटोले के पंखों पर कपड़े का खोल चढ़ाया। इसे बनाने में 40 हजार रुपए भी खर्च हुए हैं। उड़न खटोले में दो लोगों के बैठने की सीट भी बनायी गई है, जबकि पेट्रोल टैंक 2 लीटर का है।
शिवराज पांचाल ने बताया कि वह नागदी बांध के पेटा क्षेत्र की खुली जगह पर इसका परीक्षण करना चाह रहा था। लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी जानकारी वायरल होने पर पुलिस व प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया, जिस पर वो उसको केवल जमीन पर ही चला पाया। शिवराज ने बताया कि वो इसे उड़ाने की स्वीकृति कहां से मिलेगी इसके बारे जानता नहीं है। फिलहाल उसके द्वारा तैयार किए गए उड़न खटोले (Aircraft) को जब्त कर लिया गया है।
- Advertisement -