- Advertisement -
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की युवा बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी कोकीन के साथ गिरफ्तार (Pamela Goswami arrested with Cocaine) हुई हैं। पामले गोस्वामी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां पेशी के दौरान पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami) ने अपना बचाव किया। पामेला ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि उनके साथ साजिश की गई है। उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। पामेला गोस्वामी ने राकेश सिंह की गिरफ्तारी (Rakesh Singh Arrested) की भी मांग उठाई। पामेला गोस्वामी ने कहा कि इस मामले में सीआईडी द्वारा जांच (CID Investigation) की जानी चाहिए।
इस मामले को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या (MP Tejasvi Surya) ने भी टिप्पणी की है। तेजस्वी सूर्या कहा है कि कानून सभी के लिए सभी एक बराबर हैं। समय के साथ हम ये भी पता लगा लेंगे कि क्या गलत है और क्या सही है। उन्होंने कहा कि सही वक्त के साथ पार्टी के राज्य अध्यक्ष सही फैसला लेंगे। इसके अलावा पामेला गोस्वामी के मुद्दे पर टीएमसी नेता और बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने भी बयान दिया है। सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि न्याय अपना काम करेगा।
पामेला गोस्वामी की मां मधुचंदा गोस्वामी ने इस मामले को लेकर कहा है कि मेरी बेटी बहुत अच्छी है और वह गलत काम नहीं कर सकती। मधुचंदा गोस्वामी को कहना है कि पामेला को झूठी साजिश के तहत फंसाया गया है। हम मध्यम वर्गीय लोग हैं। हमें नहीं पता कोकीन क्या होती है। इसके अलावा पामेला गोस्वामी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबी विजय सिंह को गिरफ्तार करें। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पामेला ने विजय सिंह की गिरफ्तारी की बात क्यों कही। इस बारे में पामेला की मां का कहना है कि मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
- Advertisement -