- Advertisement -
साउथैम्पटन। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (West indies) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन में खेला गया। वहीं, कोरोना काल के पहले इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज ने जीत के साथ आगाज किया है। बेहद रोमांचक इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने मजबूत मेजबान इंग्लैंड (England) की टीम पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। ब्लैकवुड का यह 11वां अर्धशतक था। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 37 और शेन डाउरिच ने 20 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए।
Windies win by 4 wickets!#ENGvWI pic.twitter.com/uD7ax9pgwF
— ICC (@ICC) July 12, 2020
साउथैम्पटन टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 204 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के पहली पारी में 204 रन के जवाब में 318 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम पांचवें दिन 313 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला था। इसके बाद मैच के आखिरी दिन जीत के लिए मिले 200 रन के टारगेट को मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया। अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 16 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
रोरी बर्न्स, डॉमनिक सिब्ले, जो डेनली, जैक क्राउले, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शामर्ह ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेज, जर्माइने ब्लैकवुड, शेन डाउविच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शेनन गेब्रियाल
- Advertisement -