- Advertisement -
West Indies: ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 106 रनों से हराया। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 81 रन पर ही आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 268 रन बनाए थे। पाक की टीम सिर्फ 34.4 ओवर ही खेल सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने 5 विकेट लिये। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में रोस्टन चेस (131) के शानदार शतक की मदद 312 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में अजहर (105), कप्तान मिस्बाह (99) और अहमद शहजाद (70) की पारियों की मदद से 393 रन बनाए और 81 रनों की अहम बढ़त भी हासिल की थी।
पाकिस्तान की दूसरी पारी में चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने सर्वाधिक 23 रन बनाये और मोहम्मद आमिर ने 20 रनों का योगदान दिया। पहली पारी के शतकवीर अजहर अली केवल 10 रन ही बना सके जबकि यूनुस खान 5 रन और कप्तान मिस्बाह उल हक तो खाता भी नहीं खोल सके।
वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में तीन गेंदबाजों का ही प्रयोग किया, गैब्रियल ने 5 विकेट के अलावा कप्तान होल्डर ने 3 और जोसेफ ने 2 विकेट लिये। गैब्रियल ने मैच में 92 रन देकर 9 विकेट लिये। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाया गया।
- Advertisement -