- Advertisement -
नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England and West Indies) के बीच बुधवार को ब्रिजटाउन (Bridgetown) में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने एक ही पारी में 23 छक्के ठोंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड (New zealand) की टीम के नाम था। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए वेस्टइंडीज के 7 खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया। इस रिकॉर्ड को बनाने में सबसे बड़ा हाथ रहा ओपनर क्रिस गेल का, जिन्होंने 12 छक्के और 3 चौके जड़े।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर इंग्लैंड की टीम को 361 रन का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल ने इस दौरान 129 गेंदों में 135 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस खेल के साथ उन्होंने अपने करियर का 24वां शतक जड़ा। गेल के अलावा टीम से डेरेन ब्रावो ने अपनी 40 रनों की पारी के दौरान 4 छक्के जड़े। वहीं, एश्ले नर्स ने आखिर में 8 गेंदों पर नाबाद 25 रनों की धुआंधार पारी खेली और 3 छक्के जड़े। इनके अलावा- शाइ होप, कैम्पबेल, हेटमायर और देवेंद्र बिशू ने एक-एक छक्का जड़ा। बता दें, न्यूजीलैंड ने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे पारी में 22 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया था। इस रिकॉर्ड को वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 छक्के जड़कर रिकॉर्ड तोड़ा है।
इस उम्दा खेल के बावजूद भी टीम इंग्लैंड ने 48.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 361 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड की टीम से जेसन रॉय (123) और जो रूट (102) ने बड़ी पारी खेली। जेसन रॉय और कप्तान इयन मॉर्गन ने 3-3 छक्के जड़े। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कुल 29 छक्के जड़े। इस रिकॉर्ड के साथ एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड में ये मैच भी तीसरे नंबर पर आ गया है। इस मामले में पहले नंबर पर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच (2013) जिसमें कुल 38 छक्के देखने को मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड-भारत (2009) और न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज (2015) मैच दर्ज है जिसमें 31 छक्के जड़े गए थे।
1. वेस्टइंडीज – इंग्लैंड के खिलाफ – 23 छक्के (2019)
2. न्यूजीलैंड – वेस्टइंडीज के खिलाफ – 22 छक्के (2014)
3. इंग्लैंड – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ – 21 छक्के (2018)
4. दक्षिण अफ्रीका – भारत के खिलाफ – 20 छक्के (2015)
- Advertisement -