-
Advertisement
कल से 30 तक बारिश-बर्फबारी के आसार, अंधड़ चलने का यलो अलर्ट भी
शिमला। हिमाचल प्रदेश का मौसम कल से बदल जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से अगले पांच दिन, यानी 30 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी (Rain And Snow) के आसार हैं। इससे ठंड और तेज होने के आसार बन गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 25 नवंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ की धमक पड़ेगी। इसके चलते 26 से 30 नवंबर तक राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। कुछ जगहों में अंधड़ चलने का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में बारिश के चलते तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इसके अलावा, बर्फबारी और बारिश की वजह से विजिबिलिटी (Visibility) भी कम होने की संभावना है. हिमाचल में होने वाली बारिश का असर पड़ोसी राज्यों पर भी नजर आएगा।
प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.2, सुंदरनगर 3.6, भुंतर 3.6, कल्पा 0.6, धर्मशाला 9.2, ऊना 6.7, नाहन 12.7, पालमपुर 6.5, सोलन 6.0, मनाली 3.2, कांगड़ा 8.2, मंडी 5.1, चंबा 6.7, डलहौजी 8.1, जुब्बड़हट्टी 9.7, कुफरी 6.1, नारकंडा 4.3, भरमौर 5.6, रिकांगपिओ 3.5, सेऊबाग 3.2, धौलाकुआं 9.0, बरठीं 7.6, समधो माइनस 1.0, पांवटा साहिब 13.0, सराहन 5.5 और देहरागोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।