-
Advertisement
#Himachal में School खोलने की तैयारी में सरकार, क्या रहेगा प्लान पढ़े यहां
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) संकट के बीच स्कूल बंद पड़े हैं। अब सरकार केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार एसओपी (SOP) तैयार कर स्कूलों की खोलने की तैयारी में है। हालांकि, इस और पहला कदम बढ़ाते हुए सरकार ने 12 अक्टूबर से स्कूलों में 100 फीसदी स्टाफ को बुला लिया है। स्टाफ स्कूलों (Schools) में आकर माइक्रो प्लान तैयार कर 18 अक्टूबर को संबंधित जिला के उपनिदेशकों को सौंपेगा। इसके बाद सरकार कोई निर्णय लेगी। लेकिन, सरकार का विचार है कि पहले चरण में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों को बुलाया जाए। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की क्लासें हैं। ऐसे में 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकता है। अभिभावकों की अनुमति के बाद ही ऐसा किया जा सकता है। स्कूल स्टाफ 18 अक्टूबर को माइक्रो प्लान सौंपेगा उसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। अगर 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों का स्कूल आना शुरू होगा तो इसके बाद 9वीं और 11वीं को लेकर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटी कक्षाओं को सुचारू करने के लिए अभी समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें: #Himachal: स्कूलों में आएगा 100 फीसदी स्टाफ, तैयार करेगा माइक्रो प्लान
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पिछले कल ई पीटीएम (E-PTM) के दूसरे चरण की शुरूआत की है। 16, 17, 18 व 19 अक्टूबर तक यह अभियान जारी रहेगा। इस दौरान अभिभावकों, टीचर व छात्रों से बातचीत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम है वहां पर फिजिकल भी पीटीएम आयोजित की जा सकती है। पिछले की शुरूआत में छात्रों, अभिभावकों व टीचर के सुझाव आए हैं। कुछ छात्र व टीचर (Teacher) स्कूलों को खोलने की बात कर रहे हैं। वहीं अभिभावक अभी मन से तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में शिक्षा क्षेत्र को खोलने के लिए स्टेप वाई स्टेप निर्णय लिया जाएगा। अगर अभिभावक चाहेंगे और अनुमति देंगे तो 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकता है। ताकि बोर्ड परीक्षा में छात्रों को दिक्कत ना हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…