-
Advertisement

व्हाट्सएप का कमाल का फीचर, मैसेज भेजने के बाद खुद होगा गायब
नई दिली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए फीचर्स (Features) पर काम करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा फीचर पेश करने की तैयारी की जिसमें ग्राहकों (Customers) को अपना भेजा हुआ मैसेज खुद गायब करने की सहूलियत मिलेगी। इसके लिए आपको बस टाइमिंग सेट करनी होगी। जानें कैसे काम करेगा ये फीचर ?
यह भी पढ़ें: Bihar: कोरोना संदिग्धों ने Quarantine सेंटर में किया पथराव, जान बचाकर भागा स्टॉफ
व्हाट्सएप की जानकारी रखने वाले WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, फीचर के नाम में बदलाव किया है। अब इस फीचर का नाम हैं एक्सपायरिंग मैसेज फीचर होगा। इस फीचर में एक यूजर से दूसरे यूजर को भेजा गया मैसेज थोड़ी देर बाद अपने आप गायब हो जाएगा। फीचर को कई नाम से जाना जा रहा हैं। लेकिन, फीचर को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। कंपनी काफी समय से फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के जरिए यूजर भेजे गए मैसेज की टाइमिंग खुद सेट कर सकता है। इसके बाद वो मैसेज तय टाइमिंग के मुताबिक खुद डिलीट हो जाएगा। इस फीचर में यूजर्स को 1 घंटा, 1 दिन, 1 हफ्ता और 1 महीने और 1 साल का टाइम चुनने का ऑप्शन मिलेगा। जिस मैसेज पर यूजर टाइम सेट करेगा, उस मैसेज पर एक क्लॉक बनकर आ जाएगी। इसके अलावा व्हाट्सएप मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट (Multiple Device Support) फीचर पर भी काम कर रहा है। जिसके जरिए यूजर एक अकाउंट को दो अलग-अलग डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेगा।