- Advertisement -
नई दिल्ली। फेसबुक के स्वामित्व वाले दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने हाल ही में कुछ फोन में सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है। व्हाट्सएप ने कहा कि एंड्रॉयड 2.3.7 द्वारा संचालित होने वाले फोन पर 1 फरवरी 2020 के बाद व्हाट्सएप नहीं चलेगा। वहीं iOS 7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद WhatsApp काम नहीं करेगा। वहीं कंपनी ने कहा है कि उसके इस फैसले का असर अधिक यूजर्स पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अधिकतर यूजर्स के पास नया फोन है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एंड्रॉयड के किटकैट यानी 4.0.3 वर्जन या इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का सपोर्ट मिलेगा, लेकिन इससे नीचे वाले वर्जन वाले स्मार्टफोन यूजर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कंपनी द्वारा बताया गया है कि जो यूज़र्स इन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहै हैं, वह इस तारीख के बाद ना ही नया अकाउंट बना पाएंगे और ना ही वेरिफिकेशन जैसी एक्टिविटी कर पाएंगे। वहीं ये ऐलान सिर्फ उन लोगों पर असर डालेगा, जिनके पास 6 साल से ज़्यादा पुराना स्मार्टफोन है। इसके अलावा 31 दिसंबर, 2019 के बाद विंडोज़ फोन में वॉट्सऐप बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा 1 जुलाई 2019 से Windows Store से WhatsApp को हटाया जा सकता है।
- Advertisement -