whatsapp जल्द लॉन्च करेगा नए फीचर्स, जानें क्या होगी खासियत
Update: Monday, December 3, 2018 @ 12:49 PM
नई दिल्ली। व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च करने जा रहा है, जो कई तरह के कामों को आसान करेंगे। इन फीचर्स पर अभी व्हाट्सएप टेस्टिंग कर रहा है और टेस्टिंग के बाद इन्हें जल्द ही यूज़र्स के लिए पेश किया जाएगा। जानते हैं इनकी खासियत…
दिखेगा प्रीव्यूः मल्टी शेयर फीचर के आने से आप जब भी किसी मैसेज को दो या दो से ज्यादा लोगों को फॉर्वर्ड करेंगे, तो व्हाट्सएप आपको उसका प्रीव्यू दिखाएगा। इस फीचर के आने के बाद आप यह कंफर्म कर पाएंगे कि आपको कोई भी मैसेज भेजना है या नहीं।
वॉयस मैसेज होंगे ऑटोमेटिक प्ले : व्हाट्सएप के कन्सेक्युटिव वॉइस मैसेज फीचर के आने से यूजर्स को लगातार आए वॉइस मैसेज ऑटोमेटिक प्ले हो जाएंगे। हर वॉइस मैसेज के खत्म होने पर व्हाट्सएप एक छोटी सी टोन प्ले करेगा, इसके बाद ऑटोमेटिक दूसरे वॉइस मैसेज प्ले हो जाएंगे।

तीन से ज्यादा लोगों को कर पाएंगे वीडियो कॉल- ग्रुप कॉल फीचर की मदद से आप किसी भी ग्रुप से आसानी से ग्रुप कॉल कर सकते हैं। इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर ग्रुप के तीन सदस्यों को सलेक्ट कर उन्हें वीडियो कॉल कर सकता है।

अपनी पसंद का स्टिकर कर पाएंगे सर्च: अब व्हाट्सएप पर स्टिकर सर्च फीचर आने जा रहा है, जिसकी मदद से आप अपनी पसंद के स्टिकर को आसानी से सर्च कर सकते हैं।
नाइट थीम या डार्क मोड: व्हाट्सएप पर इस फीचर का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। नाइट थीम कहें या ब्लैक मोड व्हाट्सएप पर इस फीचर का लोग काफी पहले से इंतजार कर रहे हैं। यूट्यूब और ट्विटर पर ये फीचर जा चुका है। जल्द ही इस फीचर को व्हाट्सएप भी पेश कर सकता है।