- Advertisement -
मंडी। मंडी-हमीरपुर सीमा के साथ लगते जाहु क्षेत्र में ओलावृष्टि (Hailstorm) का जहां एक ओर लोगों ने खूब लुफ्त उठाया, तो वहीं इस कुदरत की आफत ने किसानों (Farmers) की कमर तोड़कर रख दी। गुरुवार दोपहर को जाहु क्षेत्र के आसपास के गांवों में हुई भारी ओलावृष्टि ने किसानों की गेहूं की फसल के साथ नगदी फसलों को तबाह कर दिया। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
बता दें कि क्षेत्र में गुरुवार सुबह से धीमी-धीमी बारिश हो रही थी। लेकिन दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस-पास कुदरत की ऐसी आफत बरसी की क्षेत्र में करीब 10 मिनट तक खूब ओलावृष्टि हुई। सड़कें, घरों की छत और खेत ओले गिरने से भर गए। लोगों का कहना है की पिछले लंबे समय से क्षेत्र में बारिश हो रही थी और आज कुदरत का ऐसा प्रकोप देखने को मिला, जिस की वजह से क्षेत्र में गेंहू और अन्य नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
वहीं जवाली क्षेत्र के आसपास के गांवों में हुई भारी ओलावृष्टि ने किसानों की गेहूं की फसल के साथ नगदी फसलों को तबाह कर दिया। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस आलोवृष्टि से किसानों की गेंहू लहसुन प्याज धनिया और अन्य नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, दूसरी और अब ठंड का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है।
- Advertisement -