- Advertisement -
ऊना। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आग की घटनाओं में लाखों की गेंहू (Weat) जलकर राख हो गई है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग (Fire Bridge Department) की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और साथ लगती गेंहू को बचा लिया गया। यह घटनाएं हरोली के खड्ड और ऊना के रायंसरी में हुई हैं।
पहला मामला हरोली (Haroli) के तहत गांव खड्ड का है। जहां पर सोहन लाल की खड़ी गेंहू की फसल जल कर राख हो गई। आग (Fire) की घटना में करीब एक लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया है। वहीं दूसरा मामला ऊना (Una) के अंतर्गत गांव रायंसरी का है। रायंसरी निवासी सुखदेव सिंह अपनी गेंहू की थ्रेशिंग कर रहा था। इस दौरान थ्रैशर से निकली आग की चिंगारी से तूड़ी को आग लग गई। इस आग से थ्रेशिंग के लिए रखी करीब 100 गट्ठा गेहूं जलकर रख हो गई। इसमें करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
तीसरा मामला भी रायंसरी का है, जहां पर विशाल, जोगिंद्र, हरभजन सिंह, राकेश व हरकिशन की 12 कनाल खेतो में खड़ी गेंहू को आग लग गई। आग का कारण खेतो के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार में शार्ट सर्किट (Short circuit) होना बताया जा रहा है। आग की घटना में करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और साथ लगती गेंहू की फसल को जलाने से बचा लिया। डीएसपी (DSP) हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -