-
Advertisement
wheat crop/farmers/Rain
/
HP-1
/
Jan 27 202411 months ago
हिमाचल प्रदेश में बारिश न होने के चलते गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। हालात ऐसे हैं कि गेहूं की फसल बारिश न होने की वजह से पीली पड़ चुकी है, जिसके चलते किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। बारिश न होने की वजह से न केवल गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है बल्कि मटर ,गोभी अन्य साग सब्जियों को भी सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अगर आने वाले समय में बारिश नहीं होती तो किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Tags