- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने क्लीन इंडिया (Clean India) के तहत जगह-जगह डस्टबिन (Dustbin) लगवाएं हैं लेकिन लोग कुछ ही लोग हैं जो इनका इस्तेमाल करते दिखाई पड़ते हैं। कभी कभी जल्दबाजी में लोग कूड़ा (Garbage) सड़क पर ही फेंक देते है। अगर आपने भी कभी ऐसा किया है तो आपको आज हम एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो आपको क्लीन इंडिया का संदेश जरूर देगा। इस वीडियो (Video) में एक कौआ (Crow) क्लीन इंडिया का सदेश दे रहा हैं।
https://twitter.com/
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो में एक कौआ प्लास्टिक की बोतल (Plastic Bottle) को सड़क किनारे रखे कचरे के डब्बे में डालता है और फिर वहां से उड़ जाता है। इस वीडियो के अब तक 13 हजार व्यूज, हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस तरह से तो लगता है कि जानवरों को भी अपने पर्यावरण की परवाह है। हाल ही में एक बंदर का भी वीडियो सामने आया था वीडियो में बंदर नल को चालू करके पानी पीता है और फिर से नल को बंद कर देता है।
- Advertisement -