- Advertisement -
नई दिल्ली। कभी-कभी छोटी-छोटी लड़ाइयां इतना भयंकर रूप ले लेती हैं, जिसकी शायद हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। एक ऐसे ही मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जब दो रुपए के लिए शुरू हुई एक छोटी से बहस (debat) ने इतना बड़ा रूप ले लिया। इसके कारण एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस (Police) ने इस मामले में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्वी गोदावरी जिले से सामने आया। घटना काकीनाडा ग्रामीण ब्लॉक के वलासपकला गांव में शनिवार देर रात हुई। मृतक का नाम सुवर्णाराजू है। जिसकी उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है। वह एक साइकिल की दुकान पर अपने साइकिल के टायर में हवा भराने गया था। उसके पास दो रुपए नहीं थे, इसे लेकर उसकी दुकान के मालिक सांबा से बहस हुई। विवाद इतना बड़ गया कि बात गालीगलौच तक पहुंच गई। पैसे न देने पर नाराज होकर सांबा के दोस्त अप्पा राव ने एक लोहे की रॉड उठाई और स्वर्णाराजू के सिर पर मार दी। जिसके बाद अफरातफरी में स्थानीय लोगों ने स्वर्णाराजू को काकीनाडा के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई। पुलिस ने सांबा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है वहीं, एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
- Advertisement -