- Advertisement -
नई दिल्ली। आज दिन तक अपने सेल्फी (Selfie) के कारण लोगों को अपनी जान गंवाते हुए देखा होगा लेकिन ताजा मामले में हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जब एक शख्स की जिंदगी बचा ली। दरअसल, इस शख्स पर उसकी एक्स गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने कई संगीन आरोप लगाए थे जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ सकता था लेकिन उस सेल्फी ने एक सबूत के तौर पर काम किया और शख्स को जेल जाने से भी बचा लिया।
दरअसल कुछ ही दिन पहले अमेरिका (America) में सेल्फी को सबूत (evidence) के तौर पर पेश किया गया है। अच्छी बात तो ये रही की इस सेल्फी के कारण ही एक युवक उस अपराध से बरी हो गया जो उसने किया ही नहीं था। 21 वर्ष के टेक्सन क्रिस्टोफर पर उनकी स्कूल की एक्स गर्लफ्रेंड बेल काउंटी ने अपने घर को तोड़ने और उसके सीने पर एक्स का चिन्ह बनाने का आरोप लगाया था। साथ ही उसका आरोप था कि शख्स ने उसके चेहरे को अनेक जगह से भी काट डाला था। औरत की रिपोर्ट करने पर पुलिस अधिकारियों ने सितंबर में शख्स के विरुद्ध वारंट जारी किया था।
इस घटना को लेकर व्यक्ति को 99 साल की सजा भी सकती थी। लेकिन शख्स का दावा था कि उसने उस औरत को 2 सालों तक नहीं देखा था। आदमी की माता ने यह साबित करने की कोशिश की और वह उसमें सफल भी हुए। जब यह घटना घटी थी तब वो वहां पर मौजूद नहीं था बल्कि अपनी मां और दोस्तों के साथ एक होटल (Hotel) में ठहरा हुआ था। गनीमत ये रही कि उस शख्स ने उस वक्त शख्स ने सेल्फी ली थी और जिसमें वह सभी लोगों के साथ नजर आ रहा था।
- Advertisement -