- Advertisement -
नई दिल्ली। कहते हैं जो कुछ भी हमारी जिंदगी में होता है उसका आने वाले पल से कुछ न कुछ संबंध जरूर होता है। एक ऐसे ही मामले के बारे हम आपको बताने जा रहे हैं जब एक बंदर (Monkey) ने कुछ लोगों पर पेशाब (Toilet) किया और उनकी जान बच गई। बता दें ये लोग कर्नाटक से सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 30 लोग श्रीरंगपट्टनम में कावेरी नदी किनारे गए थे। आप भी जानिए क्या था मामला जिसने इन लोगों की जान बचा ली।
जब ये लोग पूजा अर्चना और कावेरी नदी के पवित्र जल से नहाकर एक आम के पेड़ के नीचे बैठे तो पेड़ पर बैठे एक बंदर ने सभी लोगों पर पेशाब कर दिया। जिसके बाद वे सभी लोग पेड़ से दूर बैठ गए। लेकिन 3 लोग वहीं पर पेड़ के पास बैठे रहे। बता दें कि लोगों को वहां से जाने के ठीक बाद ही वो आम का पेड़ गिर गया। जिसके नीचे वहां पर बैठे 3 लोग दब गए। तीनों में से मौके पर ही एक की मौत हो गई जबकि बाकि के दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।
- Advertisement -