- Advertisement -
नाहन। कौलांवालाभूड इलाके में बुधवार शाम एक बस हादसा होने से बच गया। बस का टायर सड़क से बाहर होते ही दर्जनों सवारियों की सांसें अटक गई। गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे नहीं लुढ़की। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इलाके के लोगों के अनुसार नाहन से करीब सवा 4 बजे वाया नाहन-कौलांवालाभूड वाया सुरला जाने वाली निजी बस जब चासी संपर्क सड़क से कौलांवालाभूड के लिए रवाना हुई। तो इसी बीच चासी लिंक रोड पर बस का अगला टायर सड़क से नीचे बाल-बाल उतरने से बच गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय बस में करीब दो दर्जन सवारियां मौजूद थी। स्थानीय निवासी रविंद्र ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है।
- Advertisement -