-
Advertisement
RD कहां खुलवाएं , कौन दे रहा कितना ब्याज, कब तक कर सकते हैं निवेश, जानें यहां
नई दिल्ली। अगर आप बचत करने के लिए कोई स्कीम देख रहे हैं तो हम आपको आज आरडी के बारे में बताने जा रहे हैं। आप पोस्ट ऑफिस या स्टेट बैंक कहां अच्छा ब्याज पा सकते हैं। आज के समय में बचत करने के लिए आरडी एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। आरडी में अच्छे ब्याज के साथ-साथ रुपयों की गारंटी भी मिलती है।
दरअसल, आरडी में खाताधारकों को किस्तों में रुपए जमा करना होता है। मैच्योरिटी के वक्त आपको रुपए और ब्याज का फायदा मिलता है। खास बात यह है कि आरडी खाते में एक बार तय की गई राशि की किस्त को बदला नहीं जा सकता है। आप आरडी पोस्ट ऑफिस या बैंक कहीं भी ओपन करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए, दिसंबर महीने से क्या क्या बदलने जा रहा है, जेब पर क्या होगा इसका असर
पोस्ट ऑफिस में आप 100 रुपए से आरडी की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें रुपए जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। अगर आपका खाता महीने के शुरुआती 15 दिनों के भीतर खुला है तब आपको हर महीने की 15 तारीख तक उसमें रुपए जमा कराने होंगे। वहीं, अगर आपने महीने के शुरुआती 15 दिनों के बाद खाता खुलवाया है तो आपको महीने आरिखी तारीख तक रुपए जमा करवाने होंगे। इस समय आरडी पर 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
अगर आप स्टेट बैंक में आरडी खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको को 5 फीसदी ब्याज का मिलेगा। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो 5.4 फीसदी की दर से आपको ब्याज मिलेगा। यह ब्याज दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं। स्टेट बैंक में आप 1 साल से 10 साल तक के लिए आप आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं। वहीं, 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस या एसबीआई में आरडी अकाउंट खुलवा सकता है। जबकि, 10 साल से अधिक के उम्र के बच्चे गार्जियन के साथ ज्वाइंट आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं।