- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों देश की राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक इस बात को लेकर कोई भी फाइनल फैसला सामने नहीं आया है। चर्चाओं के इस दौर के बीच राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने साफ कह दिया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्यसभा में भेजे जाने को लेकर अंतिम फैसला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेना है।
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh) ने अपने-अपने राज्य से राज्यसभा (Rajya Sabha) सीट देने की पेशकश की है। बता दें कि दो महीने बाद अप्रैल में मध्य प्रदेश से 3 और छत्तीसगढ़ से 2 सीटें खाली होने जा रही हैं। जिसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के अलावा प्रियंका गांधी को दावेदार माना जा रहा है। हालांकि अभी तक यह बात फाइनल नहीं हो सकी है कि प्रियंका गांधी अपने राजनीतिक करियर को नई दिशा देने के लिए राज्यसभा जाएंगी या नहीं। इस मसले को लेकर प्रियंका गांधी की तरफ से भी अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
- Advertisement -