-
Advertisement
लग्जरी कार से आए ‘नेता जी’ ने भगवान के नाम पर ठग लिए 10 पेटी सेब; जानें पूरा मामला
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) से फलों की ठगी किए जाने का एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर लग्जरी गाड़ी में आए एक सफेदपोश नेता जी ने थाने के सामने ठगी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की फजीहत करा डाली। बताया गया कि उक्त नेता जी एक फल विक्रेता से लगभग 12 हजार रुपये के सेब व केला (Apple and Banana) लेकर फरार हो गए। वहीं, जब पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के बयाए यह पता करने में जुट गई है कि आखिर यह सफेदपोश था कौन।
यहां पढ़ें किस तरफ सफेदपोश ने लगा दिया गरीब को चूना
वीरपाल राठौर थाने के सामने फलों का कारोबार करते हैं। सुबह लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आया एक व्यक्ति कुर्ता पायजामा पहने गाड़ी से उतरा तो फल विक्रेता ने उसे सलाम ठोक दिया। इस व्यक्ति ने वीरपाल से सेब का दाम पूछा और इसके बाद 10 पेटी गाड़ी की डिक्की में रखवाने को कहा। केले का दाम पूछकर भी दो पेटी केले रखवा दिये। रुपए देने का नंबर आया तो कहा कि दो लड़के गाड़ी में बैठा दो, क्योंकि आगे स्थित राम मंदिर पर यह फल वितरित करना है। वहीं पर रुपए देने की बात भी सफेदपोश ने की।
यह भी पढ़ें: ‘बगलामुखी ब्रह्मास्त्र विद्यामंदिर’ के आश्रम में गुरु ने 4 साल तक किया नाबालिग का #Rape
ऐतबार करके कारोबारी ने वहां काम करने वाले दो युवकों को गाड़ी में बैठा दिया। मंदिर पर पहुंचने के बाद सफेदपोश ने इन युवकों से एक-एक पेटी केले भीतर पहुंचाने की बात कही। दोनों केले लेकर भीतर गए, इसी बीच ठग गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला। मामले की जानकारी पर वीरपाल मौके पर पहुंचे और आसपास इलाके में तलाश की लेकिन कोई नहीं मिला। वहीं, मामले की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।