- Advertisement -
बारिश के मौसम में भी अगर आप फैशन मेन्टेन करना चाहते हैं तो कलर का ध्यान रखना जरूरी है। कुछ रंगों को बाय-बाय कहें तो कुछ को इस मौसम का फेवरेट मानें। उसमें भी सबसे ऊपर आता है व्हाइट कलर। बारिश चिपचिपी गर्मी का मौसम है। यही समय है ब्लैक, डीप ब्लू, ब्राउन जैसे गहरे रंगों के कपड़ों को अलविदा कहने और हलके रंग के कपड़ों को बाहर निकालने का। खासतौर पर व्हाइट कलर सबसे अच्छा माना जाता है। सफेद रंग को शुद्धता, निर्मलता और स्वच्छता का प्रतीक माना जाता है। गर्मियों के लिए व्हाइट क्लासिक कलर है। इसे किसी भी रंग के साथ मिक्स एंड मैच कर पहना जा सकता है, चाहे डेनिम की जींस हो या रेड कलर स्कर्ट, दोनों व्हाइट टॉप के साथ बेहतरीन लगते हैं।
इन दिनों शिअर फैब्रिक का चलन है। ऐसे में इस फैब्रिक में भी व्हाइट कलर ट्रेंड में है। हालांकि ऐसे कपड़े पहनने के लिए बॉडी का सही शेप में होना जरूरी है। अगर आप शेप में हैं तो यह ट्रेंड आप पर बहुत सूट करेगा। शिअर फैब्रिक में शिफॉन, सिल्क और जॉर्जेट का इस्तेमाल बेहतरीन लगता है।
अगर आपके ऑफिस में कोई ड्रेस कोड न हो तो आप व्हाइट टॉप के साथ जैकेट और स्कर्ट को टीमअप कर सकते हैं।
अगर आप जिम या किसी स्पोर्ट के लिए जा रहे हैं तो व्हाइट कलर की कॉलर वाली टीशर्ट पहनें। यह भी हर तरह के बॉडी टाइप को सूट करती है।
सही एक्सेसरीज के साथ व्हाइट ड्रेस को कंबाइन कर आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। फ्लोई व्हाइट ड्रेस के साथ ब्राउन ब्रेडेड बेल्ट और न्यूड कलर्ड पंप्स कैरी करें। इस ड्रेस के साथ कलरफुल स्कार्फ और सनग्लासेस कैरी कर आप रेट्रो लुक क्रिएट कर सकते हैं।
पारंपरिक कपड़े पहन रहे हैं तो पुरुष व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा और महिलायें सेमी शिअर फैब्रिक का अनारकली ट्राई कर सकती हैं।
व्हाइट कलर सादगी का प्रतीक है। इसलिए इस कलर के परिधान पहनते वक्त अनावश्यक एक्सपोजर से बचें। डीप नेक या डीप स्लिट की जगह सिंपल एंड सोबर सिलुएट्स वाली ड्रेस चुनें।
- Advertisement -