- Advertisement -
चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वे अपनी रसोई का खर्च और अपनी दवाई का खर्च स्वयं अपने वेतन से अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी रसोई का खर्च चाहे 10 हजार हो या 20 हजार रुपए, उसका खर्च उनकी तन्ख्वाह से जाता है। यहां तक कि उनकी दवाई का खर्च भी उनके वेतन से ही अदा किया जाता है। उन्होंने यह जानकारी शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में दी।
खट्टर ने कहा कि उन्होंने कभी भी सीएम आवास पर अनाप-शनाप खर्चें नहीं करवाए। जब वे शुरू में आए तो बिस्कुट, नमकीन व मिठाई सप्लाई करने वाले ने कहा कि मेरा नुकसान हो रहा है। पहले तो 7-8 लाख रुपए का बिल बनता था, परंतु अब केवल 20-25 हजार रुपए का ही बिल बनता है। उन्होंने कहा कि अब हर चीज का सिस्टम हैं। पहले बिल बंटवारा होता था, अब नहीं होता।
एक माह का वेतन तक दे देते हैं
सीएम कहा कि जो सिस्टम हमने बनाया है, उससे चीजें आगे बढ जाएगी तो समाज, नेता और लोगों का ही भला होगा। इस सिस्टम के जरिए हम जनता पर पैसे का बोझ नहीं डालेंगे। यह जनता का पैसा हैं और मुझे क्या अधिकार है कि इस पैसे को मैं अपने ऊपर खर्च करूं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बहुत ही आग्रह पर भी नहीं मानता है और जब उन्हें लगता है तो उसे वे अपने एक महीने का वेतन दे देते हैं।
- Advertisement -