-
Advertisement
कौन है स्त्री 2 में सरकटा का रोल करने वाला शख्स, ग्रेट खली से भी ज्यादा है हाइट
Sarkata From Satree-2 : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, (Bollywood actress Shraddha Kapoor) राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म सरकटे ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपना जादू चलाया हुआ है। फिल्म की कमाई में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस फिल्म में एक और शख्स की चर्चा जोरों पर है, जो हैं ‘सरकटा’। अब लोग यह जानने के लिए इच्छुक हैं कि आखिर यह सरकटा है कौन। आपको इस सरकटे के बारे में ही हम आज बताने जा रहे हैं। बता दें, सरकटे का किरदार निभाने वाले शख्स की हाइट ग्रेट खली से भी ज्यादा है।
सुनील की दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धूम
बता दें, यह सरकटा वीएफएक्स (BFX) से बनाया गया है, लेकिन इसके पीछे का चेहरा जम्मू के सुनील कुमार का है। सुनील कुमार को अब बिग बॉस 18 में अपना जलवा दिखाते हुए देखा जा सकता है। सुनील कुमार के लिए साल 2024 बेहद खास रहा है, क्योंकि उनकी दो फिल्में – कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 – रिलीज हुईं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा का किरदार छाया रहा, जबकि स्त्री 2 में सरकटे का डर और खौफ दर्शकों को देखने को मिला। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नाग अश्विन की माइथोलॉजिकल थ्रिलर में अश्वत्थामा का किरदार निभाया था, लेकिन सुनील कुमार ने अमिताभ के बॉडी डबल के रूप में कुछ एक्शन सीक्वेंस (Action Sequence) किए थे। बता दें, जम्मू के रहने वाले सुनील कुमार जम्मू पुलिस में सेवारत हैं और उनकी हाइट 7.7 इंच है। उन्हें बिग बॉस से भी ऑफर मिल चुका है लेकिन पुलिस में काम करने के चलते उन्हें छुट्टी की दिक्कत आ रही है। लेकिन उन्हें जल्द ही केबीसी के सेट पर देखा जा सकता है।
नेशनल डेस्क।