-
Advertisement
भारत को आधुनिक किसने बनाया, कुलदीप सिंह राठौर ने ट्रेनर्स को बताई यह बात
शिमला। राष्ट्र के निर्माण में कांग्रेस का एक बहुत बड़ा योगदान है, जिसे कभी न तो झुठलाया जा सकता है और न ही इसे अनदेखा किया जा सकता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने त्रिलोकपुर के बालासुंदरी में चल रहे चार दिवसीय पार्टी ट्रेनिंग कैंप (Training Camp) में कही। शुक्रवार को तीसरे दिन आज ट्रेनर्स केसाथ मंदिर प्रांगण में श्रमदान करते हुए सफाई की। इसके पश्चात राठौर ने अपने ब्याख्यान मे देश की आजादी में कांग्रेस (Congress) के योगदान और उसके नेताओं के बलिदान पर प्रकाशडालते हुए कहा कि देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू ( Jawaharlal Nehru) से लेकर लाल बाहुदर शास्त्री, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के योगदान से आधुनिक भारत कानिर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि उनके नेताओं ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के सपनों को पूरा किया। देश को एकता के बंधन में पुरोया। राठौर ने कहा कि हमें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान जारी रखते हुए पार्टी के नेताओं के मार्गदर्शन में आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक मजबूत स्तम्ब है और इसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है।
यह भी पढ़ें: कुलदीप सिंह राठौर ने किसे कहा… विकास के दिखाए सपने, ऐशो आराम में काटे दिन
उन्होंने कहा कि इसट्रेनिंग का मुख्य मकसद भी हमें कांग्रेस की विचारधारा की जानकारी के साथ.साथ इसके प्रचार प्रसार को आगे बढ़ाने का है। इससे पूर्व राठौर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवंट्रेनिंग विभाग के प्रभारी सचिन राव (Sachin Rao) का इस ट्रेनिंग कैंप में पहुंचने पर स्वागत किया। सचिन राव ने अपने ब्याख्यान में प्रतिभागियों को कांग्रेस की विचारधारा और भारतनिर्माण में उसके कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रदेश में पहली बार राज्य स्तरीय ट्रेनिंग कैंप का इतने बड़े स्तर पर आयोजन किया गया। इसके लिए उन्होंने प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व प्रदेश ट्रेनिंग विभाग के प्रभारी हरिकृष्ण हिमराल (Harikrishna Himral) की सराहना करते हुए उन्हें इस सफल आयोजन पर अपनी बधाई दी।कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने भी आज इस कैंप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंप सभी कांग्रेस ब्लॉकों व बूथ स्तर पर भी आयोजित किए जाने चाहिएए जिससे हमकांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव व बूथ तक पहुंचा सकें। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रदेश ट्रेनिंग विभाग की प्रशंसा करते हुए इसके सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…