-
Advertisement
कोरोना वायरस से आज पूरा देश लड़ रहा है’- आखिर किसकी है Covid-19 कॉलर ट्यून वाली आवाज?
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच सरकार ने इस महामारी के प्रसार पर लगाम लगाने और लोगों में जागरूकता फैलाने के कई तरीके निकाले। इसमें से एक Covid-19 कॉलर ट्यून भी है, जो इस कोरोना काल के दौरान किसी दूसरे को कॉल करने पर आपको यह कॉलर ट्यून (Caller Tune) सुनाई देती है।
यह भी पढ़ें: जिम संचालक बोले- या तो अनुमति दें Govt या फिर राहत पैकेज का करें ऐलान
कॉलर ट्यून में सुनाई देता है यह संदेश
जब लोग किसी को भी फोन करने पर एक खास कॉलर ट्यून सुनाई देती है, जिसमें एक महिला कहती है ‘कोरोना वायरस’ से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव ना करें। उनकी देखभाल करें और इस बीमारी से बचने के लिए जो हमारी ढाल हैं, जैसे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि उनको सम्मान दें। उन्हें पूरा सहयोग दें। इन योद्धाओं की करो देखभाल तो देश जीतेगा कोरोना से हर हाल। अधिक जानकारी के लिए स्टेट हेल्प लाइन नंबर या सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर करें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी।’ आज की इस खबर में हम आपको उस आवाज के पीछे छिपी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंपों पर निकाले और जमा करवाएं पैसे, Bill भुगतान- Topup रिचार्ज की भी सुविधा
जानें कौन है इस आवाज के पीछे
यह आवाज जसलीन भल्ला की है। आप कई और विज्ञापन ध्यान से सुनेंगे तो जसलीन भल्ला की आवाज पहचान सकते हैं। वह ए वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। जसलीन ने करियर की शुरुआत एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के रूप में की थी। कुछ समय बाद वह वॉइस ओवर की दुनिया में आ गईं। वॉइस ओवर की फील्ड में वह 10 साल से ज्यादा से काम कर रही हैं और कई प्रसिद्ध विज्ञापन भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं। जसलीन ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया कि कई बार लोग उनकी बात पर यकीन नहीं करते कि यह आवाज उन्हीं की है। ऐसे में लोग उनसे बोलकर दिखाने को कहते हैं। जसलीन बताती हैं कि वॉइस ओवर आर्टिस्ट होना उनके लिए गर्व की बात है।