- Advertisement -
डबलिन. पकिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट शुक्रवार से खेला जायेगा. आयरलैंड की टीम में कई खिलाड़ी जमैका में हुए 2007 World Cup की उस टीम के सदस्य रहे हैं, जिसने PAK को तीन विकेट से हराकर टूर्नमेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। इस टीम से एक बार फिर उलटफेर करने की उम्मीद की जा सकती है।
आयरलैंड की 2007 World Cup टीम में कुछ शिक्षक, किसान और डाक विभाग में काम करने वाले पार्ट टाइम क्रिकेटर थे। PAK की टीम तेज गेंदबाज बॉयड रैनकिन की धारदार गेंदबाजी के सामने 132 रन पर सिमट गई। टेस्ट पदार्पण की तैयारी कर रहे रैनकिन ने 3 विकेट चटकाए थे। आयरलैंड की टीम ने इसके जवाब में 15 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन टेस्ट टीम में शामिल नील ओ ब्रायन की 72 रन की पारी की बदौलत टीम लक्ष्य के करीब पहुंची और संन्यास ले चुके कप्तान ट्रेंट जॉन्सटन ने अजहर महमूद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।
- Advertisement -